Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » कश्मीर समस्या के हल के बाद ही आएगी पाक में स्थिरता

कश्मीर समस्या के हल के बाद ही आएगी पाक में स्थिरता

bruceridelनई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना पाकिस्तान में स्थिरता संभव नहीं है। इसका हल निकलने के बाद ही भारत के इस पड़ोसी देश में हालात सामान्य हो सकते हैं। यह मानना है अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए के पूर्व अधिकारी ब्रूस रिडेल का।

सीआइए में करीब 29 साल बिताने वाले ब्रूस रिडेल ने अपनी नई किताब में लिखा है कि कश्मीर मामले के समाधान से दोनों देशों खासतौर से पाकिस्तान की कई समस्याएं अपने आप सुलझ जाएंगी और शांति और विकास का नया दौर शुरू हो सकेगा। हाल में प्रकाशित किताब एवाइडिंग आर्मागडेन में ब्रूस ने दोनों पड़ोसी देशों में शांतिपूर्ण समझौते तक पहुंचने में राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व में अमेरिकी कोशिश का भी उल्लेख किया है। अमेरिका के चार पूर्व राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में वरिष्ठ सलाहकार के काम का लंबा अनुभव रखने वाले ब्रूस अमेरिकी भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हैं।

उन्होंने दक्षिण एशिया में अमेरिकी राजनयिक इतिहास की समीक्षा भी की है। उनका मानना है कि कश्मीर मुद्दे के समाधान से पाकिस्तान की सेना की देश के मामलों में दखलंदाजी खत्म हो सकेगी। सेना का हस्तक्षेप कम होने से पाकिस्तान में न केवल लोकतंत्र मजबूत होगा, बल्कि सच्चे अर्थो में सरकार स्थिर होगी। रिडेल के अनुसार दोनों देशों के बीच के इस मुख्य विवाद के समाधान से दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच हथियारों की होड़ में कमी आएगी और परमाणु युद्ध की स्थिति को टालने में मदद मिलेगी।

कश्मीर समस्या के हल के बाद ही आएगी पाक में स्थिरता Reviewed by on . नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना पाकिस्तान में स्थिरता संभव नहीं है। इसका हल निकलने के बाद ही भारत के इस पड़ोसी देश में हालात सामान्य हो सकते हैं। यह नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना पाकिस्तान में स्थिरता संभव नहीं है। इसका हल निकलने के बाद ही भारत के इस पड़ोसी देश में हालात सामान्य हो सकते हैं। यह Rating:
scroll to top