मोहाली।। किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर चमत्कारिक जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा है कि अच्छे बल्ले और अच्छी किस्मत के दम पर वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल सके।
दक्षिण अफ्रीका के 23 साल के बल्लेबाज मिलर ने 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 गेंद में नाबाद 101 रन बनाकर पंजाब को जीत दिलाई। उन्होंने कहा, ‘मैने अपनी पारी का पूरा मजा लिया और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की पूरी कोशिश की।’
मिलर ने कहा, ‘शुरुआती 10-15 गेंद मैं संभलकर खेलना चाहता था लेकिन उसके बाद तेज खेलना जरूरी था, क्योंकि हमें 12 रन प्रति ओवर से लक्ष्य का पीछा करना था।
बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने मिलर को उस समय जीवनदान दिया, जब वह 41 रन के स्कोर पर थे। मिलर ने कहा, ‘मैने शुरू में कुछ गेंदें छोड़ीं और मुझे जीवनदान भी मिला। किस्मत ने समय पर मेरा साथ दिया और उसके बाद मैने मुड़कर नहीं देखा।’
पंजाब के कप्तान डेविड हसी ने कहा कि इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘टीम का मनोबल बढ़ा है। इस तरह की पारी से आत्मविश्वास बढता है। गेंदबाजों की भी तारीफ करनी होगी, जिन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।’