Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » राष्ट्रवादी है आरएसएस,संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए: सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले

राष्ट्रवादी है आरएसएस,संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए: सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले

February 2, 2023 9:37 am by: Category: राजनीति Comments Off on राष्ट्रवादी है आरएसएस,संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए: सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले A+ / A-

जयपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी है, बल्कि वह राष्ट्रवादी है. होसबोले जयपुर में बिरला सभागार में बुधवार को ‘एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान’ की ओर से ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघः कल, आज और कल’ विषय पर आयोजित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा, भारत में रहने वाले सभी हिन्दू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिन्दू थे. उनकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है, लेकिन उन सभी का डीएनए एक है. उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि संघ भारत के सभी मतों और संप्रदायों को एक मानता है. होसबोले ने कहा कि संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी है, बल्कि वह राष्ट्रवादी है. उन्होंने कहा कि लोग अपने मत एवं संप्रदाय का पालन करते हुए संघ के कार्य कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, संघ कठोर नहीं है, बल्कि लचीला है. उन्होंने कहा कि संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए. उन्होंने अगली पीढ़ी के कल्याण के लिए पर्यावरण की रक्षा करने पर बल दिया. होसबाले ने कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थापना में आरएसएस की अहम भूमिका रही है. इस कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. महेश चन्द्र शर्मा, अशोक परनामी और प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद थे.

राष्ट्रवादी है आरएसएस,संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए: सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले Reviewed by on . जयपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी है, बल्कि वह राष्ट्रवादी है. होसबोल जयपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी है, बल्कि वह राष्ट्रवादी है. होसबोल Rating: 0
scroll to top