Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » प्रदेश के सर्वांगीण विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी

प्रदेश के सर्वांगीण विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी

GWALIO_cmमुख्यमंत्री द्वारा शिवपुरी व श्योपुर जिले में 124 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शिवपुरी और श्योपुर जिले में 124 करोड़ रूपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। विकास की रोशनी हर घर तक पहुँचाने में हम पीछे नहीं रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिवपुरी जिले के बैराड़, पोहरी, शिवपुरी तथा कोलारस क्षेत्र में 112 करोड़ रूपए लागत के 123कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आम आदमी के लिये रोटी, कपड़ा और मकान तथा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं दवाई का पुख्ता इंतजाम किया है। साथ ही किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिया और उनकी उपज को समर्थन मूल्य में खरीदने के साथ ही प्रति क्विंटन गेहूँ पर 150 रूपए का बोनस दिया है।

कराहल में बनेगा आदिवासी कन्या परिसर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कराहल में 12 करोड़ रूपए लागत के आदिवासी कन्या परिसर का भूमि-पूजन किया। इसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग की कक्षा 6वीं से 12वीं तक की बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा मिलेगी। इसमें पढ़ाई के साथ ही निःशुल्क भोजन एवं रहने की व्यवस्था होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के ऐसे व्यक्ति जिनके पास अपनी जमीन नहीं है और वे सरकारी जमीन पर रह रहे हैं उन्हें उस जमीन का शासन द्वारा पट्टा दिया जायेगा। साथ ही मकान बनाने के लिये 70 हजार तक की सहायता मुहैया करवाई जायेगी।

आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री विजय शाह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के चहुँमुखी विकास की योजनाएँ बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कराहल क्षेत्र के सेसईपुरा में आदिवासी बोली का रेडियो स्टेशन शुरू किया गया है। साथ ही सहरिया बोली में बच्चों को पढ़ाने के लिये गुरूजी नियुक्त किए गए हैं।

सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों की सराहना की।

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्योपुर प्रवास के दौरान बाईपास रोड तिराहे पर स्थापित की गई स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

प्रदेश के सर्वांगीण विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी Reviewed by on . मुख्यमंत्री द्वारा शिवपुरी व श्योपुर जिले में 124 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शिवपुरी और श्योपुर जि मुख्यमंत्री द्वारा शिवपुरी व श्योपुर जिले में 124 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शिवपुरी और श्योपुर जि Rating:
scroll to top