Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » “किसकी छतरी की छाया के नीचे परम मित्र” ने सबकुछ लूटा ,पीएम मोदी के तंज पर खरगे ने किया पलटवार

“किसकी छतरी की छाया के नीचे परम मित्र” ने सबकुछ लूटा ,पीएम मोदी के तंज पर खरगे ने किया पलटवार

February 28, 2023 8:59 am by: Category: भारत Comments Off on “किसकी छतरी की छाया के नीचे परम मित्र” ने सबकुछ लूटा ,पीएम मोदी के तंज पर खरगे ने किया पलटवार A+ / A-

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने “धूप में छतरी नहीं मिलने” को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए कटाक्ष को लेकर सोमवार को पलटवार करते कहा कि किसकी छतरी की छाया के नीचे उनके “परम मित्र” ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सबकुछ लूटा.

उन्होंने यह सवाल भी किया कि अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कब कराई जाएगी?

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके “परम मित्र” ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सबकुछ लूटा? हम तो तिरंगे की छांव में खड़े कांग्रेसी हैं, जिसने “कंपनी राज” को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया, और देश को “कंपनी राज” कभी बनने नहीं देंगे.”

खरगे ने सवाल किया, “ये बताइये, अडानी पर जेपीसी कब?”

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान किया है. खरगे कर्नाटक से ही ताल्लुक रखते हैं.

मोदी ने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खरगे का मैं बहुत सम्मान करता हूं. अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था. वो सबसे सीनियर हैं. धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य खरगे जी को नसीब नहीं हुआ. छाता किसी और के लिए लगा था. ये देखकर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है.”

“किसकी छतरी की छाया के नीचे परम मित्र” ने सबकुछ लूटा ,पीएम मोदी के तंज पर खरगे ने किया पलटवार Reviewed by on . नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने “धूप में छतरी नहीं मिलने” को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए कटाक्ष को लेकर सोमवार को पलटवार करते नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने “धूप में छतरी नहीं मिलने” को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए कटाक्ष को लेकर सोमवार को पलटवार करते Rating: 0
scroll to top