Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » कांग्रेस सरकार बनते ही दोबारा लागू होगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश: कमलनाथ

कांग्रेस सरकार बनते ही दोबारा लागू होगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश: कमलनाथ

December 12, 2022 5:35 pm by: Category: राजनीति Comments Off on कांग्रेस सरकार बनते ही दोबारा लागू होगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश: कमलनाथ A+ / A-

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय रह गया है। विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सत्ता वापसी के लिए पिछले चुनावों में किये गए अपने वादों को दोबारा दोहरा रहे हैं और हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में कमलनाथ ने पुरानी पेंशन बहाली, किसानों की ऋण माफी के बाद अब चुनाव जीतने पर पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश योजना को दोबारा लागू करने की घोषणा की है।

कमलनाथ ने सोमवार को ट्वीट कर पिछले चुनाव में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के अपने वचन को एक बार फिर याद दिलाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई पुलिस की साप्ताहिक अवकाश योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा।गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से कमलनाथ लगातार ट्वीट कर 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए गए वचनों को ट्वीट कर रहे हैं। इसके पहले वे पुरानी पेंशन बहाली, किसानों की ऋण माफी योजना को लागू करने की बात कह चुके हैं। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वचन पत्र तैयार किया जा रहा है। विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। 2018 के चुनाव से पहले जो वचन पत्र जारी किया गया था और 125 माह में सरकार गिरने की वजह से पूरा नहीं हो पाया था, उसके बिंदु भी 2023 के वचन में शामिल किए जाएंगे।

कांग्रेस सरकार बनते ही दोबारा लागू होगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश: कमलनाथ Reviewed by on . भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय रह गया है। विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्र भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय रह गया है। विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्र Rating: 0
scroll to top