रियो डी जेनेरियो, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि वह रियो में बेहतर माहौल और जूनूनियत तथा उल्लास से भरी खेल स्पर्धाओं की उम्मीद कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बाक बुधवार को यहां पहुंचे। रियो 2016 आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्लोस नुजमान ने उनका रियो में स्वागत किया। हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में स्वंयसेवक भी मौजूद थे।
रियो ओलम्पिक की आधिकारिक वेबसाइट पर बाक के हवाले से लिखा गया है, “खेलों में ब्राजील वासियों की जूनूनियत को देखते हुए इस बार ओलमिप्क के शानदार आयोजन की उम्मीद है। मैं रियो में बेहतर माहौल और जूनूनियत तथा उल्लास से भरी खेल स्पर्धाओं की उम्मीद कर रहा हूं।”
बाक ने यह भी कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि दुनिया भर से आने वाले खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का रियो बेहतर ख्याल रखेगा।
बकौल बाक, “मुझे ब्राजील और यहां के लोगों पर भरोसा है। मुझे यकीन है कि यह देश दुनिया के बाकी के लोगों के लिए बेहतर मेजबान साबित होगा।”