मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के अभिनय स्कूल ‘एक्टर प्रीपेयर्स’ ने स्कूल की ओर से 18 अप्रैल से दो मई तक होने वाले कार्यक्रमों के प्रदर्शन की सूची घोषित की है।
घोषणा से उत्साहित खेर ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे स्कूल ‘एक्टर प्रीपेयर्स’ के प्रदर्शनों की सूची घोषित होने पर बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।”
‘एक्टर प्रीपेयर्स’ 18 अप्रैल से दो मई के बीच छह नाटकों – विलियम सेक्सपियर के ‘मर्चेट ऑपफ वेनिस’, इसाक बाशेविस सिंगर की लघुकथा ‘गिंपल द फूल’ विजय तेंदुलकर की ‘पंक्षी ऐसे आते हैं’ के अलावा ‘तीन बहनें’ तथा ‘विवश’ शामिल होंगे।
वर्ष 2005 में स्थापित एक्टर प्रीपेयर्स अभिनय के इच्छुक छात्रों को गहन पेशेवर स्तर के पाठ्यक्रम की पेशकश करता है।
स्कूल के प्रशिक्षकों के अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां अतिथि शिक्षक के तौर पर अपने अनुभव छात्रों साथ साझा करती हैं। अतिथियों में ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ के निर्देशक डेनी बोएल और अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो शामिल हैं।