काबुल, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात के एक पुलिस थाने में शनिवार को हुए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई।
हेरात पुलिस प्रमुख अमीनुल्लाह अमरखेल ने सीएनएन को यह जानकारी दी।
हेरात में क्षेत्रीय अस्पताल के मुताबिक, मृतकों में तीन पुलिसकर्मी और दो स्थानीय नागरिक हैं।
हेरात प्रांतीय प्रवक्ता जेलानी फरहद ने पुष्टि की कि मृतकों में एक बच्चा है।
इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सीएनएन के मुताबिक, हेरात पुलिस प्रमुख ने कहा कि सुरक्षाबलों ने एक हमलावर को मार गिराया और दो की तलाश जारी है।
अफगान सुरक्षाबलों ने एक विस्फोटकों से भरे वाहन को जब्त किया। पुलिस का कहना है कि इस वाहन को हमलावर ही यहां लेकर आए थे।