मेलबर्न, 13 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप से पहले अपने आखिरी अभ्यास मैच में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने जंक्शन ओवल मैदान पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 14 रनों से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 308 रन बनाए लेकिन जवाब में खुर्रम खान (86) की शानदार पारी के बावजूद यूएई की टीम 48.2 ओवर में 294 रन बनाकर आउट हो गई। खुर्रम ने 70 गेदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।
यूएई एक समय 39.3 ओवर तक चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन टीम के आखिरी छह विकेट केवल 60 रन जोड़कर गिर गए। अफगानिस्तान की ओर से आफताब आलम ने तीन जबकि मोहम्मद नबी ने दो विकेट हासिल किए।
इससे पूर्व 50 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद अफगानिस्तान के मध्यम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारी कर प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने एक विशाल लक्ष्य रखने में अहम भूमिका निभाई। शमिउल्लाह शेनवारी ने 58 जबकि नजीबुल्लाह जद्रान ने 46 रनों का योगदान दिया।
यूएई की ओर से अहमद जावेद ने चार विकेट हासिल किए। मोहम्मद नावीद और कृष्णा चंद्रन को दो-दो सफलताएं मिली।