वाशिंगटन, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी कांग्रेस ने शुक्रवार को संघीय सरकार के संचालन के लिए सप्ताह भर के खर्च को मंजूरी दे दी है। इस बीच सांसद 30 सितंबर को समाप्त होने जा रहे वित्त वर्ष के बाकी हिस्से के लिए सरकार के खर्च पर सहमति बनाने में जुटे हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्टॉपगैप विधेयक को सदन में पहले 282-30 के अनुपात के वोट से मंजूरी दिए जाने के बाद सीनेट ने विपक्ष के बिना ही इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया।
संघीय सरकार के लिए वित्त पोषण की अवधि शुक्रवार आधी रात को समाप्त होने वाली थी।
इससे सरकार को पांच मई के अंत तक काम करने और सांसदों को इससे बड़े एक विधेयक पर सहमति पर पहुंचने का समय मिल जाएगा, जिससे वर्तमान वित्त वर्ष के शेष समय के लिए सरकार को धन मिल जाएगा।
सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कॉनेल ने कहा, “इससे हमें अगले सप्ताह का समय मिल जाएगा, ताकि एक द्विदलीय अंतिम समझौते तक पहुंचा जा सके और सदस्यों को इसकी समीक्षा के लिए समय मिल जाए।”