नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीएसए) की सोमवार को जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनाओं में वृद्धि पिछले साल अमेरिका में हुई कम दुर्घटनाओं के रुझान को तोड़ता है।
एनएचटीएसए ने कहा, “साल 2015 में हमारे राजमार्गो पर गाड़ियों की टक्करों में कुल 35,092 लोगों की मौत हुई।”
रिपोर्ट के मुताबिक, “दुर्घटना में किसी की जान न जाए, फिलहाल एक सपना ही रहेगा।”
माना जा रहा है कि नशे की हालत में ड्राइविंग तथा गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल से कार दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।