वाशिंगटन, 30 जून (आईएएनएस)। अमेरिका ने पाकिस्तान को एक निगरानी सूची से उन देशों के अन्य समूह में स्थानांतरित कर दिया है, जिन्होंने मानव तस्करी को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
डॉन समाचार की खबर के मुताबिक, विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक रपट में कहा, “पाकिस्तान सरकार ने तस्करी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए न्यूनतम मानकों को पूरा नहीं किया है, हालांकि उसने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम जरूर उठाए हैं।”
रपट के मुताबिक, “सरकार ने पिछली अवधि की तुलना में अपने प्रयासों में वृद्धि की है, इसलिए पाकिस्तान को टियर-2 सूची में जगह दी गई है।”
विदेश विभाग की टियर-2 सूची में वे देश शामिल होते हैं, जो न्यूनतम मानकों को पूरा नहीं करते हैं। लेकिन इसके पालन में महत्वपूर्ण कदम जरूर उठाते हैं।
यह कदम एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय निगरानी संस्था द्वारा पाकिस्तान को ‘ग्रे सूची’ नाम से प्रसिद्ध अपनी निगरानी सूची में शुमार करने के बाद उठाया गया है। ‘ग्रे सूची’ आतंकियों को धन इकठ्ठा करने की इजाजत देने वाले देशों की सूची है।
रपट जारी करते हुए विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, “दुनिया में आधुनिक दासता की कोई जगह नहीं है और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि राजनयिक जुड़ाव और कार्रवाई में वृद्धि के माध्यम से अमेरिका सरकार के नेतृत्व में आने वाले वर्षो में इस वैश्विक खतरे का मुकाबला जारी रहेगा।”