नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की।
कांग्रेस नेताओं ने बैठक को शिष्टाचार के तहत बैठक बताया।
कांग्रेस पार्टी ने बाद में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने आवास पर सू की का स्वागत करते सोनिया गांधी की तस्वीर पोस्ट की।
सू की 16 अक्टूबर से भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वह ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा में थीं।