यहूदी धर्म में इस त्योहार को डे ऑफ अटोनमेंट के रूप में भी जाना जाता है।
सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस दौरान केवल चिकित्सा और मानवीय मामलों में ही आवागमन की अनुमति मिलेगी।
योम किपुर त्योहार मंगलवार से शुरू हुआ है और यह अगले 25 घंटों तक जारी रहेगा।
इस दौरान यहूदी समुदाय व्रत रखेंगे और ईश्वर से अपनी गलतियों का प्रायश्चित करेंगे। यह यहूदी कैलेंडर का सबसे पवित्र दिन माना जाता है।
इजरायल सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यहूदी त्योहारों के दौरान अक्सर आसपास की फिलिस्तीनी सीमाओं को बंद कर देता है।
पुलिस प्रवक्ता लूबा सामरी ने कहा कि पश्चिमी देशों के यहूदी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए हजारों पुलिसकर्मियों को समूचे जेरूसलम में तैनात किया गया है।