नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। मैजिकॉन इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के मोबाइल डिवीजन जीवी मोबाइल्स ने गुरुवार को अभिनेता इरफान खान को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की घोषणा की।
अभिनेता को इस ब्रांड के ऑफलाइन और ऑनलाइन कैंपेन में देखा जाएगा और वह जीवी मोबाइल्स के फीचर और स्मार्टफोन का विज्ञापन भी करंेगे।
जीवी मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने कहा, “इरफान का यह करार हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। हमें विश्वास है कि इस ब्रांड से अभिनेता का नाम जुड़ने से ग्राहकों के बीच जीवी मोबाइल्स की लोकप्रियता बढ़ेगी।”
अभिनेता इरफान ने कहा, “जीवी मोबाइल्स भारत के जमीनी स्तर के लोगों से जुड़ा है। आज सभी लोग मोबाइल फोन का बेहतर अनुभव चाहते हैं, जिसे कंपनी कम कीमत पर उपलब्ध कराती है और जीवी एक भरोसे का नाम है। इससे जुड़ना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।”