बगदाद, 27 मई (आईएएनएस)। इराकी सुरक्षा बलों और शिया एवं सुन्नी नागरिक सेना (हश्द शाबी) ने बुधवार को अनबार प्रांत की राजधानी रमादी के पास आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाकों के ठिकानों पर अपना कब्जा कर लिया। प्रांत के एक सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि अनबर विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश को लेकर इराकी सेना, पुलिस और हश्द शाबी की आईएस के लड़ाकों के साथ मुठभेड़ हुई।
रमादी शहर इराक की राजधानी बगदाद के पश्चिमी क्षेत्र से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सूत्र ने कहा कि सैनिकों ने दक्षिणी रमादी से आईएस के लड़ाकों को खदेड़कर अल-ताश और अल-हुमेरिया इलाकों को दोबारा से पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया।
सूत्र ने बताया कि दक्षिणी रमादी में हुई इस मुठभेड़ में 20 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके छह वाहनों को तहस-नहस कर दिया गया।
इसी बीच सुरक्षा बलों और हश्द शाबी के अर्धसैनिक बलों ने आईएस के कब्जे वाले शहर फालुजा में एक हमले को नाकाम कर दिया। आईएस ने सैनिकों के ठिकानों के पास चार आत्मघाती ट्रक बम लगाए थे।
सूत्र ने बताया कि सैनिकों ने वाहनों में विस्फोट कर दिया जिसमें आत्मघाती हमलावर मार गिराए गए। इसके अलावा उसने सुरक्षा बलों और अर्धसैनिक बलों के जवानों के घायल होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
यह मुठभेड़ इराक की सेना द्वारा आईएस के आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सेना द्वारा शुरू किए गए अभियान के एक दिन बाद हुई हैं।