नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर क्षेत्रीय परिषद (नॉर्दन जोनल काउंसिल) की 27वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक शनिवार को नई दिल्ली में होगी।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और केंद्र शासित चंडीगढ़ उत्तर क्षेत्रीय परिषद में शामिल हैं।
बयान के अनुसार, बैठक में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
क्षेत्रीय परिषद की बैठक हर साल होती है। इसमें आर्थिक और सामाजिक योजना के क्षेत्र में साझा हित, सदस्य राज्यों के बीच किसी तरह के सीमा विवाद, भाषाई अल्पसंख्यक या अंतर-राज्य परिवहन के साथ राज्य पुनर्गठन कानून, 1956 से जुड़े या इससे पैदा किसी भी मुद्दे पर विचार-विमर्श होता है और सिफारिशें की जाती हैं।
स्थापित प्रक्रिया और चलन के मुताबिक, परिषद की बैठक से पहले इसकी स्थायी समिति की बैठक होती है, जिसमें परिषद के सामने रखे जाने वाले एजेंडा आइटमों पर सलाह-मशविरा होता है और इन्हें प्राथमिकता दी जाती है।
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की इस बैठक से पहले स्थायी समिति की बैठक दो बार हो चुकी है। पहली बैठक मई, 2013 में जयपुर और दूसरी नवंबर 2014 को नई दिल्ली में हुई थी।
स्थायी समिति ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में जिन मुद्दों को विचार-विमर्श के लिए अनुमति दी है, उनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की खरीद, नदियों को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया, पर्यावरण संवेदी क्षेत्र, दिल्ली में वायु प्रदूषण और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आश्रय स्थल बनाने से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।