भोपाल, 3 नवंबर – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को उद्योगपतियों ने मुलाकात की। सागर समूह के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल तथा जनसन ट्रैक्टर एंड मोटर्स के निदेशक राहुल गोयल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में निवेश के मसलों पर चर्चा की। सागर समूह के चेयरमैन अग्रवाल ने बताया कि उनके समूह ने 160 करोड़ रुपये लागत से सागर यार्न के यूनिट-टू का कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस यूनिट के उद्घाटन का आग्रह किया जिस पर चौहान ने सहमति जताई।
जनसन ट्रैक्टर एंड मोटर्स के निदेशक गोयल ने मध्यप्रदेश वित्त निगम अथवा किसी बैंक से अपेक्षित राशि उपलब्ध कराने में सहयोग का आग्रह किया।