लखनऊ , 19 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह अलग-अलग जिलों में हुई चार दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ के बरदह में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहे दो छात्रों को कुचल दिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक सहित भागने में कामयाब रहा। छत्तरपुर के रहने वाले आदान (14) तथा अब्दुल (14) साइकिल से स्कूल जा रहे थे। दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया है।
एक अन्य दुर्घटना में बस्ती शहर में साइकिल से कंप्यूटर क्लास जा रहे संदीप (20) की डाक विभाग के वाहन से कुचलकर मौत हो गई। वाहन का चालक फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस ने बताया कि बलिया के रसड़ा में राघोपुर चट्टी के समीप सुबह एक अनियंत्रित मारुति कार सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में घुस गई। दुकान में चाय पी रहे राघोपुर निवासी बढू राजभर की कार से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के बसावन चक गांव के समीप बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से मजदूर चांददेव यादव की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए भाटपाररानी-प्रतापपुर मार्ग जाम कर कर दिया है, जिससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हुआ है।