शाहजहांपुर, 1 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बंड़ा थाना क्षेत्र के गज्जूपुर गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया, “एक ही परिवार के दो पक्ष जमीन पर कब्जा करने के लिए बुधवार की सुबह खेत में पहुंचे। मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें राजीव (22) की मौके पर ही मौत हो गई और गोली लगने से राजीव का भाई संजीव और पिता भूपराम गंभीर रूप से घायल हो गए।”
उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष के वीरेंद्र और उसके पिता ओमपाल भी गोली लगने से घायल हो गए।
थानाध्यक्ष ने कहा, “चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और राजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”
उन्होंने यह भी बताया कि गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया है।