शाहजहांपुर, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की सदर बाजार थाना पुलिस और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने 27 जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोह के चार लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार हो गए।
नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला ने बताया, “सदर बाजार थाना पुलिस और अपराध शाखा के प्रभारी क्रांतिवीर ने चिनौर में हुई लूट का पर्दाफाश कर शनिवार शाम को चिनौर के पास मुठभेड़ में चार अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश अंतर्जनपदीय लुटेरों में विजयवीर, नाबिर, शानू और शमशुल को असलहा व जीवित कारतूस तथा लूट के जेवर सहित घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया।”
उन्होंने कहा कि इसी के साथ अजयपाल, नरदीप मौके से फरार हो गए। सीओ ने बताया कि फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार बदमाशों ने लूट की तमाम घटनाओं का खुलासा भी किया है।