लखनऊ , 24 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में शनिवार सुबह से ही धूप-छांव के बीच उमस का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नहीं जताई है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी तेज धूप भी निकलेगी। दिन में बूंदाबांदी होने की संभावना है। लखनऊ के अतिरिक्त अन्य जिलों में हालांकि बारिश होने के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त शनिवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, गोरखपुर का 23.1 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री और झांसी का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।