मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। अभिनेता गौरव सरीन फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन जैसे कलाकार बनना चाहते हैं।
मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। अभिनेता गौरव सरीन फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन जैसे कलाकार बनना चाहते हैं।
गौरव ने एक बयान में कहा, “मैं हमेशा से ऋतिक रोशन जैसा अभिनेता बनना चाहता था। मैं बचपन से उनके अभिनय सफर का अनुकरण कर रहा हूं। मुझे उनकी तरह तैयार होना पसंद था और मैने उनके हेयरस्टाइल को भी अपनाया था।”
उन्बोंने कहा, “वह मेरे आइकन हैं। मैं अपने अभिनय करियर में उनके जैसा काम करना चाहता हूं।”
गौरव जल्द ही ‘कृष्णा चली लंदन’ में नजर आएंगे। यह शो राधे की कहानी के ईदगिर्द घूमता है जो अपने जीवन साथी की तलाश में है और उसका एकमात्र सपना शादी करना है।
अपनी आगामी परियोजना पर बात करते हुए गौरव ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि दर्शक राधे की यात्रा का आनंद लेंगे।