न्यूयॉर्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। कुपर्टिनो की दिग्गज एप्पल कंपनी अपने अगली पीढ़ी के आईफोन 7 के शुभारंभ से एक दिन पहले, हैंडसेट बनाए जाने के लिए पुर्जो की मांग में 10 फीसदी वृद्धि से इसकी सफलता को लेकर उत्साहित है।
न्यूयॉर्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। कुपर्टिनो की दिग्गज एप्पल कंपनी अपने अगली पीढ़ी के आईफोन 7 के शुभारंभ से एक दिन पहले, हैंडसेट बनाए जाने के लिए पुर्जो की मांग में 10 फीसदी वृद्धि से इसकी सफलता को लेकर उत्साहित है।
‘द नेक्स्ट वेब’ पर मंगलवार को जारी रपट के अनुसार, “यह पाया गया है कि गैर ‘एस’ वाले आईफोन संस्करणों ने ‘एस’ की तुलना में ज्यादा अच्छा और उत्साहजनक प्रदर्शन किया।”
यह कदम उठाने का यह खासा दिलचस्प समय है, जब सैमसंग अपने वैश्विक स्तर पर प्रमुख प्रीमियम डिवाइस गैलेक्सी नोट 7 में बैटरी की गड़बड़ियों की वजह से उसे वापस ले रही है, तो एप्पल को उम्मीद है कि वह उसके वफादार ग्राहकों को खींचने में कामयाब रहेगी।
हालांकि अभी तक मांग बढ़ने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।