इस्लामाबाद, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के वरिष्ठ नेता फारुक सत्तार और तीन अन्य कराची-हैदराबाद राजमार्ग पर नूरीबाद क्षेत्र के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, सत्तार राजनीतिक बैठकों में हिस्सा लेने के बाद हैदराबाद से लौट रहे थे। उन्हें कंधे और कमर में चोटें आई है।
उनका वाहन राजमार्ग पर एक बैरियर से टकरा गया।
इस घटना में तीन अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं।