लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। एनिमेटेड फिल्म ‘बिग हीरो 6’ को 87वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।
लॉस एंजेलिस स्थित डॉल्बी थियेटर में रविवार शाम ऑस्कर समारोह संपन्न हुआ।
फिल्म ‘बिग हीरो 6’ की कहानी एक 14 साल के विज्ञान जिज्ञासु हीरो की है, जो आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए लड़ाकू रोबोट का निर्माण करता है।
ऑस्कर में ‘बिग हीरो 6’ का मुकाबला ‘बॉक्सट्रॉल्स’, ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 23’, ‘सांग्स ऑफ द सी’ और ‘द टेल ऑफ द प्रिंसेज कगुया’ से था।
फिल्म ‘फीस्ट’ को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर दिया गया। इस श्रेणी में फिल्म ‘द बिगर पिक्च र’, ‘द डैम कीपर’, ‘मी एंड माई मौलटन’ और ‘ए सिंगल लाइफ’ शामिल थे।