जम्मू, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के नए उप मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कहा कि कठ़ुआ दुष्कर्म और हत्या का मामला एक ‘छोटा मुद्दा’ है।
जम्मू, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के नए उप मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कहा कि कठ़ुआ दुष्कर्म और हत्या का मामला एक ‘छोटा मुद्दा’ है।
सत्तारूढ़ गठबंधन में स्थिरता लाने में उनकी भूमिका के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में गुप्ता ने कहा, “मंत्रि परिषद में बदलाव इस गंभीरता की ओर खुद ही इशारा करता है, जिसके तहत गठबंधन बेहतर शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले की वजह से मंत्रिमंडल में बदलाव किया गया? उन्होंने कहा, “यह एक छोटा मुद्दा था।”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ मामले पर कहा था कि आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या ने देश को हिला कर रख दिया और सभी का सर शर्म से झुका दिया है।