कवर्धा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के प्रतिनिधि शिष्य और दंडी स्वामी अविमुक्ते श्वरानंद ने यहां रविवार को कहा कि देश में लगातार फैल रहे धार्मिक और सामाजिक प्रदूषण के उन्मूलन का कार्य कवर्धा से शुरू किया जाएगा।
स्वामी रामजानकी मंदिर के कुंभाभिषेक और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद थे। इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म में फैले प्रदूषण के खिलाफ कवर्धा से अभियान शुरू किया जाएगा। समय-समय पर इस दिशा में लगातार प्रयास किया जाएगा।
स्वामी ने कहा कि धर्म में फैले प्रदूषण को लेकर सभी चिंतित हैं और यह चिंता का विषय भी है। यही कारण है कि इसे दूर करना आवश्यक है, नहीं तो आने वाले समय में इसके परिणाम घातक हो सकते हैं।
स्वामी अविमुक्ते श्वरानंद ने बताया कि कवर्धा में आयोजित धर्म संसद में सनातन धर्मियों के लिए गाइड लाइन तैयार की गई थी। इस दौरान सभी सनातन धर्मियों को मार्गदर्शन देते हुए बताया गया था कि इस संसार में कौन पूजनीय है और कौन नहीं। धर्म संसद में इस विषय में स्पष्ट राय दी गई थी।
अविमुक्ते श्वरानंद ने बताया कि धार्मिक प्रदूषण के उन्मूलन के लिए भविष्य में संकरी गंगा नदी की परिक्रमा की जाएगी। परिक्रमा नदी के उद्गम से लेकर समागम तक पदयात्रा के जरिए पूरी होगी। इस दौरान नदी के दोनों तटों पर बसे गांव में सभा का आयोजन किया जाएगा।
सभा में ग्रामीणों को नदी के महत्व के बारे में बताया जाएगा। साथ ही सनातन धर्म में नदी के महत्व सहित नदी के बहते पानी के धार्मिक महत्स सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि नदी के संरक्षण में लोगों को सहभागिता के लिए जागरूक किया जाएगा। स्वामी जी ने कहा कि साथ ही ग्रामीणों को गो, गांव और गंगा की रक्षा जैसे विषयों पर सभा के जरिए जागरूक किया जाएगा।