श्रीनगर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। दो से तीन आतंकवादी पंपोर के पास जम्मू एवं कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) की इमारत में घुस गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से परिसर को घेर लिया। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आतंकवादी पंपोर के पास जेकेईडीआई की इमारत के भीतर छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इमारत को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकवादियों के बचकर भाग निकलने के सभी मार्गो को सील कर दिया गया है।”
अधिकारी का कहना है कि परिसर के भीतर से रुक-रुककर गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती है।
गौरतलब है कि फरवरी में इसी परिसर में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच 48 घंटे तक मुठभेड़ चली थी, जिसमें एक नागरिक और तीन अर्धसैनिक कमांडो की जान चली गई थी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मारे गए थे।
जेकेईडीआई परिसर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
सुरक्षा के मद्देनजर राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।