चेन्नई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच चल रहे कावेरी जल विवाद पर अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने चेन्नई के मायलापुर स्थित न्यू वुडलैंड्स होटल पर हमला किया।
पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सुबह लगभग 3.15 बजे कुछ लोगों ने होटल पहुंचकर शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। ऐसा लग रहा है कि इन लोगों ने कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने पर कर्नाटक के रवैये को देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया है।”
होटल के एक कर्मचारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में कर्नाटक में शुक्रवार को बंद रहा।