नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। केएसएस लिमिटेड ने दिल्ली में अपना पहला ज्वेलरी स्टोर ‘बीज्वेल्ज’ की शुरुआत की है। इसी के साथ इस साल के अंत में मुंबई, अहमदाबाद, पटना और ग्वालियर सहित विभिन्न शहरों में 70 बीज्वेल्स आउटलेट्स खोलने की कंपनी की योजना है।
केएसएस लिमिटेड के चेयरमैन सतीश पंचारिया ने इस मौके पर कहा, “दिल्ली में पहले बीज्वेल्ज स्टोर के लॉन्च के साथ हमने भारत में संगठित रीटेल जेम्स एंड ज्वेलरी बिजनेस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। लोगों तक किफायती कीमत में पारंपरिक और समकालीन आभूषण उपलब्ध कराने के मूल मकसद के साथ हमारा इरादा कंपनी को नए मुकाम तक पहुंचाना है।”
बिरला ज्वेल्स लिमिटेड की निदेशक निकिता रत्नशी ने कहा, “दिल्ली में आज पहले बीज्वेल्स स्टोर को लॉन्च कर हमें बेहद खुशी हो रही है। इसका शुभारंभ हमारे लिए एक चैनल के तौर पर है। इसके माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं के लिए खूबसूरती से तैयार आभूषणों के ट्रेंडी एवं अनूठे कलेक्शन की पेशकश कर रहे हैं।”
बिरला ज्वेल्स लिमिटेड खुदरा बाजार और महानगरों एवं द्वितीय श्रेणी के शहरों में बड़ी संख्या में लोगों तक अपनी पहुंच का विस्तार करने की इच्छुक है। कंपनी का का इरादा अगले तीन वर्षो में देश के कोने-कोने में 500 बीज्वेल्ज स्टोर्स खोलना है।