कोलकाता, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलकाता के सबसे पुराने सिनेमाघरों में से एक सिंगल स्क्रीन ‘ज्योति सिनेमा’ में शनिवार देर रात आग लग गई।
मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में इसे 1930 के दशक के मध्य में स्थापित किया गया था और यह 2008 में बंद हो गया।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, “आग देर रात दो बजकर 10 मिनट पर लगी। इसने पूरे हॉल को नष्ट कर दिया। आग बुझाने के लिए 26 अग्निशमन वाहनों को लगाया गया।”
आग पर रविवार तड़के करीब 4.35 बजे काबू पाया जा सका। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सिनेमाघर को 1970 के दशक में 70 एमएम की फिल्मों के प्रदर्शन से प्रसिद्धि मिली थी। इसने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्में भी प्रदर्शित की थी।