कोलकाता, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलकाता में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक के मिनीडोर से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं।
विद्यासागर (द्वितीय हुगली) पुल की ओर से आ रहा ट्रक कथित तौर पर हेस्टिंग्स चौराहे के पास गति सीमा का उल्लंघन करते हुए एक मिनीडोर से टकरा गया। इसमें पांच यात्री सवार थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक अपनी गति नियंत्रित नहीं कर सका।
पुलिस ने बताया कि पांच घायलों को शहर के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया है।
हेस्टिंग्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाशी जारी है।