कोलकाता, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व निदेशक और पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली पिछली कुछ पारियों में अपने शॉट चयन से नाराज होंगे।
शास्त्री ने यहा बात यहां शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के भोजनकाल के दौरान कही।
उन्होंने कहा, “वह (विराट) अपने शॉट चयन से नाराज होंगे। उन्होंने ऐसे शॉट खेले हैं जिनसे बचा जा सकता था।”
शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या विराट अपनी बल्लेबाजी काबिलियत पर भरोसा कर हर गेंद को मारने की कोशिश कर रहे हैं।
शास्त्री ने कहा, “यह भी हो सकता है। अगर आप फॉर्म में नहीं होते हैं तो आप जल्दी रन बनाने की कोशिश करते हैं। आत्मविश्वास हासिल करने के लिए आप बाउंड्री लगाने की कोशिश करते हैं और आते ही उनकी तलाश में रहते हैं।”