नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अपनी स्टैंडअप कॉमेडी में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को उठाने वाले सौरभ पंत का कहना है कि ऐसे गंभीर मुद्दों में हास्यस्पद चीजों को ढूंढ पाना आसान नहीं होता।
सौरभ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “ऐसे गंभीर मुद्दों को उठाना आसान काम नहीं होता। हालांकि, मैं काफी समय से ऐसा कर रहा हूं। 2012 में मैंने ‘अंडर दिल्ली’ नामक उपन्यास लिखा था। यह दिल्ली में दुष्कर्म की शिकार एक लड़की की संघर्ष की कहानी थी। एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा होने के बावजूद मैंने इसमें हास्यस्पद चीजों को ढूंढा।”
सौरभ ने कहा कि पिछले साल उन्होंने कई मुद्दों को लक्ष्य रखते हुए एक कॉमेडी शो किया। इसमें उन्होंने सेनिटरी पेड के कर मुक्त होने, धार्मिक ध्वनी प्रदूषण और भारत की जनसंख्या के साथ कई अन्य चीजों पर बात की।
अमेजॉन प्राइम पर जारी वीडियो ‘मेक इन इंडिया ग्रेट अगेन बाय सौरभ पंत’ में उन्होंने कई सामाजिक और राजनीति मुद्दों पर बात की है। उनका मानना है कि गंभीर मुद्दों पर लिखना एक चुनौती है।