डीसा/हरिद्वार, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के जन्म दिवस को अखिल विश्व गायत्री परिवार की मालगढ़ शाखा ने एक अलग ढंग से मनाया।
भारत और पाकिस्तान की गुजरात सीमा से सटे बनासकाठा जिले के सूई गांव के आसपास के 26 गांवों में विश्वशांति प्रार्थना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके तहत मालगढ़, कूपट, दामा सहित अनेक गांवों में गायत्री परिवार द्वारा शांति का संदेश दिया जाएगा।
गायत्री परिवार के मालगढ़ शाखा प्रभारी लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के जनक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ करने के लिए युग निर्माण आंदोलन का शुभारंभ किया। इसके बाद से ही विश्व भर में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के पुनर्जीवन के लक्ष्य के साथ करोड़ों साधक सक्रिय हैं।
सोलंकी के अनुसार, विश्व शांति प्रार्थना का यह आयोजन गुरु दक्षिणा के अन्तर्गत चल रहे अर्धवार्षिक कार्यक्रमों के तहत किया जा रहा है। इसमें आसपास के गांवों में रात्रिकालीन सभाओं के आयोजनों के माध्यम से लोगों को महात्मा गांधी और श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा दिए गए अहिंसा के संदेश को साझा किया जाएगा।