गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने पंचशील नगर का भ्रमण किया। उन्होंने सड़क और नालियों की साफ-सफाई में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। श्री गुप्ता ने कहा कि सिर्फ औपचारिकता नहीं करें।
गृह मंत्री ने कहा कि बड़े नालों के साथ ही नालियों की सफाई भी अभियान चलाकर करें। उन्होंने रहवासियों की समस्याएँ भी सुनी। इस दौरान क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।