हांगकांग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने शुक्रवार को 20 लाख डॉलर इनामी राशि वाले यूबीएस हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में दमदार वापसी करते हुए संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल कर लिया।
लाहिड़ी ने दूसरे दौर में तीन अंडर 67 का स्कोर किया।
लाहिड़ी के अलावा भारत के ही जीव मिल्का सिंह और गगनजीत भुल्लर क्रमश: पार-70 और चार अंडर 66 का स्कोर करते हुए संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहे।
एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद लाहिड़ी पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर रहे थे। दूसरे दौर में लाहिड़ी ने दूसरे, 14वें और 15वें होल पर बर्डी लगाए और पूरे दिन एक भी शॉट नहीं चूके।
लाहिड़ी अब शीर्ष पर मौजूद इंग्लैंड के जस्टिन रोज से तीन शॉट पीछे रह गए हैं।
दूसरे दिन के मैच के बाद लाहिड़ी ने कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरे खयाल से मैं अच्छी लय में हूं।”
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में राहिल गंगजी और एस. एस. पी. चौरसिया दूसरे दौर के बाद 11 स्थान फिसल गए और दोनों संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर आ गए।
एशियन टूर के पूर्व चैम्पियन ज्योति रंधावा भाग्यशाली रहे और हाफ वे कट में जगह बनाने में सफल रहे।