पणजी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग प्रमुख पद से बर्खास्त सुभाष वेलिंगकर के नेतृत्व में नवगठित पार्टी गोवा सुरक्षा मंच से शिवसेना की गोवा इकाई सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रही है। शिवसेना की गोवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुदीप तमहांकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
तमहांकर ने संवाददाताओं से कहा, “हमने गोवा सुरक्षा मंच को 20 सीटें देने का प्रस्ताव दिया है। अब यह उन पर है कि वे इस पर अपनी राय दें। हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं। इस मुद्दे पर हम एक या दो दिनों के अंदर मुलाकात कर सकते हैं।”
वेलिंगकर गोवा में आरएसएस के विभाग प्रमुख थे, जिन्हें प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की आलोचना करने के लिए बर्खास्त कर दिया गया था। अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराने वाले प्राथमिक स्कूलों को सरकारी मदद बंद करने में सरकार की ‘नाकामी’ के लिए उन्होंने सरकार व पर्रिकर की आलोचना की थी। इनमें से अधिकांश स्कूलों का संचालन रोमन कैथलिक चर्च द्वारा संचालित एक सोसाइटी करती है।
वेलिंगकर गोवा सुरक्षा मंच के सलाहकार हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सकता है।
तमहांकर ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों को संबोधित करने इस महीने के अंत में गोवा आएंगे।