मुंबई, 18 अक्टूबर – सब टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘चिड़ियाघर’ में संगीत और नृत्य का तड़का लगाने के लिए अदिति सजवान और शफक नाज एक बार फिर वापसी कर रही हैं। अदिति सजवान धारावाहिक में कोयल का किरदार निभाएंगी, जबकि शफक नाज मयूरी का।
जैसा कि नाम से ही जाहिर है, कोयल संगीत के प्रति बेहद क्रेजी हैं, जबकि मयूरी नृत्य के लिए। दोनों अभिनेत्रियां अपनी कला का जलवा सब टीवी के धारावाहिक में दिखाएंगी।
धारावाहिक ‘बालवीर’ के बाद अदिति का इस चैनल पर यह दूसरा धारावाहिक होगा।
एक बयान में अदिति ने कहा, “मैं इस धारावाहिक में पहले भी काम कर चुकी हूं। मेरे लिए बेहद रोचक अनुभव रहा था। मैं फिर से इस धारावाहिक में दिखने का इंतजार कर रही हूं, जो मेरी मनपसंद धारावाहिकों में से एक है।”
इस धारावाहिक में एक बार फिर काम करने को लेकर शफक खुश हैं और अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए वह इसे एक चुनौती की तरह ले रही हैं।
शफक ने कहा, “इस धारावाहिक का हिस्सा बनने पर मैं बेहद उत्साहित हूं, जो पारिवारिक मूल्यों से जुड़ा है। हास्य धारावाहिक करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।”