वाशिंगटन, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह विमान में बिल क्लिंटन का इंतजार करते हुए उन्हें आवाजें दे रहे हैं।
ओबामा और बिल इजरायल के दिवंगत राष्ट्रपति शिमोन पेरेज की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे और वहां से लौटने के बाद वापस ओबामा विमान में पहले सवार हो गए और वहां बिल के आने का इंतजार करने लगे।
ओबामा ने चिल्लाते हुए उन्हें जल्दी आने को कहा।
‘टाइम मैगजीन’ के मुताबिक, ओबामा और बिल दोनों शुक्रवार को इजरायल के तेल अवीव में पेरेज की अंत्येष्टि में शामिल हुए और एक साथ ही अमेरिका के लिए रवाना हुए।
‘स्काइ न्यूज’ के वीडियो में ओबामा को विमान के अंदर डॉरवे में इंतजार करते देखा जा सकता है। इसके बाद ओबामा विमान से बाहर आए और बिल को आवाज लगाई।
ओबामा ने विमान से बाहर निकलकर हाथ हिलाते हुए कहा, “बिल” और उन्हें आने का इशारा किया।
ओबामा ने कहा, “आओ चले, मैं तुम्हें लेकर चलता हूं।”
बिल इसके बावजूद भी नहीं आए।
‘सीबीएस न्यूज’ के मुताबिक, इसके बाद ओबामा एक बार फिर चिल्लाए।
ओबामा ने एक बार फिर कहा, “बिल, आओ चले, मुझे जाना है।”
इसके बाद आखिरकार, बिल विमान में सवार हुए और ओबामा से गर्मजोशी से हाथ मिलाकर अभिवादन किया और उनकी पीठ थपथपाई।