जम्मू, 25 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू में अलगाववादी महिला संगठन ‘दख्तरन-ए-मिलात’ (आस्था की बेटियां) की प्रमुख आसिया एंद्राबी पर गैरकानूनी गतिविधियों के लिए पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक, “राज्य के विरुद्ध गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम की धारा 13 के तहत एंद्राबी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
पुलिस ने बताया कि एंद्राबी को हालांकि अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
कुछ मीडिया संगठनों द्वारा मंगलवार को जारी वीडियो में एंद्राबी यह कहती नजर आ रही हैं कि जम्मू एवं कश्मीर कभी भारत का हिस्सा नहीं रहा और कश्मीर में लोग भारत के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे।
कट्टरपंथी अलगाववादी समूह ‘दख्तरन-ए-मिलात’ अश्लीलता और दूसरी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अपने आक्रामक अभियानों के लिए हमेशा चर्चा में रहा है।
इस समूह ने 1990 की शुरुआत में कश्मीर में ब्यूटी पार्लर एवं महिलाओं की गलत छवि प्रस्तुत करने वाले अश्लील पोस्टरों के खिलाफ अभियान चलाया था।