नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। सरकार ने शुक्रवार को सभी करदाताओं के लिए जीएसटीआर-1 दाखिल करने की समयसीमा 10 दिनों के लिए बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दी है।
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। सरकार ने शुक्रवार को सभी करदाताओं के लिए जीएसटीआर-1 दाखिल करने की समयसीमा 10 दिनों के लिए बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दी है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले साल या चालू वित्त वर्ष में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले सभी व्यक्तियों को जुलाई-सितंबर का तिमाही र्टिन जीएसटीआर-1 फार्म में 10 जनवरी तक दाखिल करना होगा।
वहीं, जिनका मासिक कारोबार 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है, उन्हें जुलाई से अक्टूबर तक का मासिक रिटर्न भी इसी दिन तक दाखिल करना होगा।
दोनों ही रिटर्न दाखिल करने के लिए पहले 31 दिसंबर की आखिरी तिथि तय की गई थी।