झांसी-भोपाल रेल लाइन पर बल्लमपुर और बिजौली स्टेशन के स्थानीय लोगों ने एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लहुलुहान हालत में पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। काफी प्रयास के बाद भी जब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक पीले और सफेद रंग का स्वेटर और बैगनी रंग की शर्ट पहने हुए है। वह किन कारणों से ट्रेन से गिरा, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।