एक तरफ जहां पूरी दुनिया गुरू-शिक्षक के रिश्ते को पूजती हैं वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में दो शिक्षकों ने इस रिश्ते को दागदार किया है।
भोपाल से 650 किलोमीटर दूर अनूपपुर के एक सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों को अपने छात्र, छात्राओं को अश्लील क्लिपिंग दिखाने के मामले में निलंबित किया गया है।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब कुछ बच्चों ने अपने माता-पिता से इस बारे में शिकायत की। इसके बाद अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने इस मामले की जांच की।
जानकारी के मुताबिक सराकारी स्कूल के दो शिक्षक दिलीप पटेल और राम खिलावन कोल ने क्लास में बच्चों को अश्लील क्लिपिंग दिखाई। दोनों शिक्षकों ने लड़कियों को क्लास में बैठकर ये क्लिपिंग देखने के लिए मजबूर भी किया।
जिला कलेक्टर नंद कुमार के मुताबिक दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस इस मामले में अपनी जांच कर रही है।