गुलबर्गा, 16 नवंबर (आईएएनएस)। तीसरी वरीय स्नेहादेवी रेड्डी ने सोमवार को 10,000 डॉलर इनामी राशि वाले गुलबर्गा आईटीएफ टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
स्नेहादेवी ने पहले दौर के मुकाबले में प्रीति उज्जीनि को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5, 6-1 से हराया।
स्नेहादेवी को जीत हासिल करने में एक घंटा 54 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा।
पहले सेट में स्नेहादेवी को अपनी त्रुटियों का ही खामियाजा भुगतना पड़ा। एक समय 40-0 से बढ़त हासिल कर चुकीं स्नेहादेवी ने लगातार चार डबल फॉल्ट किए और प्रीति को खुद पर हावी होने का पूरा अवसर दिया।
हालांकि कठिन मुकाबले में पहला सेट जीतने के बाद स्नेहादेवी ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और सिर्फ एक गेम गंवाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
पहले दिन हुए उलटफेर की बात करें तो क्वालीफाइंग के जरिए प्रवेश करने वाली सोहा सादिक ने अक्षरा इस्का को 6-7(3), 6-3, 6-3 से हरा दिया।
महेश भूपति अकादमी की सोहा टाइब्रेकर तक खिंचे पहले सेट में तो जीत हासिल नहीं कर सकीं, लेकिन अगले दोनों सेटों में उन्होंने कहीं दमदार खेल का प्रदर्शन किया।
अब सोहा दूसरे दौर में स्नेहादेवी से भिड़ेंगी।
आठवीं वरीय एती मेहता ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली शिवानी मंजाना को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-1 से हराया।