रियो डी जनेरियो, 21 फरवरी (आईएएनएस)। इटली की महिला टेनिस खिलाड़ी सारा ईरानी रियो ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरानी की प्रतिद्वंद्वी ब्राजील की बेट्रिज हाडाड मेया तीसरे सेट में मांसपेशियों में आए क्रैम्प के कारण खेल आगे जारी नहीं रख सकीं और उन्हें कोर्ट से बाहर जाना पड़ा।
विश्व की 234वीं वरीयता प्राप्त 18 वर्षीया मेया ने पहला सेट 6-3 से जीता, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें 6-7 (2/7) से हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद मेया ने कहा, “तीसरे सेट से पहले ही मैं काफी दर्द महसूस करने लगी थी, फिर भी मैं इस सप्ताह के अपने प्रदर्शन से खुश हूं।”
दूसरी ओर विश्व की 13वीं वरीय ईरानी ने मेया के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उनका खेल देखकर स्तब्ध रह गईं।
ईरानी ने कहा, “मैं उनके लिए दुखी हूं। उनमें बहुत क्षमता है। वह भविष्य में निश्चित ही कुछ अच्छे परिणाम हासिल करने में कामयाब होंगी। उनके खिलाफ यह मैच काफी कठिन रहा।”