मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। शाकाहारी राजकुमार राव को आगामी फिल्म ‘ट्रैप्ड’ के एक दृश्य की शूटिंग के लिए मांस खाना पड़ा। वहीं अभिनेता का कहना है कि यह अनुभव बहुत मुश्किलों भरा रहा।
राजकुमार ने बताया, “विक्रमादित्य मोटवानी मेरे दृश्य में वास्तविकता लाना चाहते थे। हमने विकल्प के साथ दृश्य बनाने की कोशिश की, लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं थे।”
उन्होंने कहा, “इसके बाद मांस खाते हुए शूटिंग की गई। एक कलाकार के तौर पर मैंने यह किया, और यह अनुभव बेहद मुश्किलों भरा रहा।”
इस फिल्म में राजकुमार राव का किरदार कुछ दिनों के लिए एक ऐसे घर में फंस जाता है, जहां, खाना, पानी, बिजली और घर के बाहरी दुनिया से संपर्क करने का कोई जरिया नहीं है।
यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी।