लंदन, 3 मई (आईएएनएस)। मशहूर फैशन ब्रांड डिकनी ने डिजाइनर जोड़ी पब्लिक स्कूल को अपना नया क्रिएटिव निर्देशक बनाया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ न्यूयार्क के फैशन ब्रांड ने डिजाइनर डाओ-यी चाओ और मैक्सवेल ओस्बर्न को अपनी टीम में शामिल कर लिया है, उनका काम ब्रांड के सभी संग्रहों का मुआयना करना है।
वेबसाइट ‘वोग डॉट कॉम’ के अनुसार, डिजाइनर जोड़ी अपने खुद के फैशन लेबल पब्लिक स्कूल के काम से समय बचाकर डिकनी का काम संभालने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि डोन्ना करण द्वारा 1988 में स्थापित इस कंपनी के साथ जुड़कर वह गर्व महसूस कर रहे हैं।
चाओ और ओस्बर्न डिकनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैरोलीन ब्राउन के प्रति उत्तरदायी होंगे। उन्होंने एक बयान में कहा, “हम दोनों न्यूयार्क में ही पले बढ़े हैं और हमारे फैशन जगत में आने और न्यूयार्क वासी होने के दौर से ही डिकनी इस शहर का हिस्सा रहा है। यही ब्रांड है, जिसने अमेरिकी फैशन जगत को नई दिशा दी।”